भोपाल। गर्मी के इस मौसम में मंगलवार को शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर आग ने जमकर ताडंव किया। गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल इलाके में जहां पत्रिका की गोदाम भड़क उठी, वहीं शाम को कोतवाली इलाके में ट्रांसफार्मर में लगी आग ने रहवासी इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद दर्जनों फायर फायटर, पानी के टैंकर और दमकलकर्मियों ने स्थानीय रहवासियों की मदद से आग को नियंत्रण में किया।
जानकारी के अनुसार रात तकरीबन सवा सात बजे के करीब, गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित पत्रिका अखबार के प्लांट से धुआं और आग की लपटें उठते हुए देखे गए। इसकी सूचना तत्काल ही फायर बिग्रेड और पुलिस को दी। खबर मिलते ही तत्काल पुलिस और फायर बिग्रेड का अमला पहुंच गया। एक के बाद तकरीबन 18 फायर बिग्रेड शहर के फतेहगढ़ फायर स्टेशन, पुल बोगदा सब स्टेशन, मंत्रालय, भेल और कर्बला हाईडेंट से घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़ी। मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने दमकलों की मदद से पानी की बौछारें कर तकरीबन तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया। फायर स्टेशन से मिली के अनुसार मंगलवार शाम लगभग 7 बजकर 27 मिनट पर औद्योगिक क्षेत्र स्थित पत्रिका समाचार पत्र के प्लांट में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद फतेहगढ़ फायर स्टेशन से तो तत्काल फायर फायरटरों को रवाना कर दिया गया। साथ में शहर के अन्य सब स्टेशनों से भी फायर बिग्रेड घटना स्थल पर भेजी गई। तकरीबन 70 से 80 निगमकर्मियों की सूझबूझ और मेहनत से आग पर काबू पाया जा सका।
ट्रांसफार्मर से उठी चिंगारी और मकानों में जा लगी
कोतवाली थाना क्षेत्र इलाके में सैफुल मस्जिद के पास एक ट्रांसफार्मर में लगी आग ने करीब की बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकलों ने भारी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित करने में सफलता पाई।
जानकारी के अनुसार पुराने शहर के भीड़भाड़ भरे इलाके कोतवाली में मस्जिद सैफुल स्थित है, मस्जिद के पास स्थित एक डीपी से मंगलवार अचानक आग की चिंगारी निकली और धुंए के साथ आग की लपटें उठती हुई देखी गर्इं। इससे पहले की लोग उस आग को बुझाने की तरकीब भिड़ा पाते बगल में स्थित बिल्डिंग ने आग पकड़ ली। बिल्डिंग में आग लगते ही चीख पुकार मच गई और रहवासी बिल्डिंग छोड़ नीचे की तरफ भागे। देखते ही देखते इस इमारत से भी आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगे। घटना की खबर मिलते ही तत्काल फतेहगढ़ से फायर फायटर पहुंच गए और धूं-धूं कर जल रही इस इमारत को बचाने की कोशिशों में लग गए। ढ़ाई से तीन घंटे तक चली लम्बी जद्दो जहद के बाद आखिरकार अग्निशमन दस्ते ने आग पर नियंत्रण कर ही लिया। इस दौरान उन्हें स्थानीय रहवासियों ने भी मदद की। इमारत में लगी आग बुझाने में तकरीबन 20 फायर बिग्रेड, आधा दर्जन से ज्यादा टेंकरों का इस्तेमाल किया गया।
लाखों का नुकसान
ये तो गनीमत रही की दोनों ही घटनाओं में आग से कोई जनहानि नहीं हुई। आग से लाखों रुपयों के नुकसान का अनुमान है, आंकलन के बाद ही आग से हुई हानि के बारे में स्थिति साफ हो सकेगी।