Latest News Madhya Pradesh

राज्य की सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी पीएसपी-खोले गठबंधन के विकल्प

भोपाल :प्रदेश में अपने कदम जमाने के लिए आतुर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 29 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है। इसके लिए पार्टी ने समझौते के विकल्प खोल दिए हैं लेकिन इस दौरान ये मंशा भी जाहिर कर दी है कि पीएसपी भाजपा से कोई समझौता नहीं करेगी।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी शम्सुल हसन ने शनिवार को पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष शिवपाल यादव होली से पहले उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकते है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने देश के लोगों को 5 साल तक छला है। कोरी बयानबाजी और झूठे वादे के भरोसे लोगों को बहलाते रहना औऱ अपना राज कायम रखना भाजपा की फितरत है। उन्होंने कहा कि पीएसपी लोगों के भरोसे पर खरी उतरेगी, जिन वादों के साथ हम चुनाव मैदान में उतरेंगे, उन्हें पूरा करना अपना धर्म मानकर काम करेंगे। हसन ने कहा कि प्रदेश में भोपाल, इंदौर, बुराहनपुर, खण्डवा, खरगोन सहित सभी मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर पीएसपी को बेहतर परिणाम की उम्मीद है। बाकी सीटों पर भी हम दलित, मजदूर, युवा, किसान और हर समाज, हर वर्ग को साथ लेकर चुनाव लड़ेंगे और फतेह हासिल करेंगे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply