Latest News Madhya Pradesh

रामनवमी पर निकली बाइक रैली,भव्य शोभायात्रा से भक्तिमय रहा माहौल

शनिवार को सारे देश मे रामनवमी का पर्व आस्था और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।जिले के वारासिवनी नगर में भी रामनवमीं का पर्व धूमधाम से विविध धार्मिक आयोजनों के साथ मनाया गया।इस अवसर पर सुबह से ही मंदिरों में भक्तो का तांता लगा रहा।वही दिनभर धार्मिक भजन कीर्तन का चलता रहा।स्थानीय राम मंदिर में दोपहर 12 बजे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया गया।इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन मौजूद रहे।जन्मोत्सव के बाद देर शाम राम मंदिर से विशाल बाईक रैली निकाली गई।बाइक रैली में हजारो की तादाद में शामिल युवाओ ने हाथों में भगवा ध्वज लेकर जय श्री राम के नारे लगाते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया।जिससे पूरे नगर का वातावरण भक्तिमय नजर आया।नगर भ्रमण के दौरान नगर के कुछ धर्मप्रेमियों द्वारा बाइक रैली में शामिल भक्तजनों को शर्बत व ठंडा पानी पिलवाकर उनका स्वागत किया गया है।बाइक रैली में मध्यप्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल,डॉ नीरज अरोरा पार्षद संदीप मिश्रा, विक्की एड़े,कैलाशदुल्हानी,मनीष खंडेलवाल,विकास पंडोरिया, संजय अग्रवाल,मधु अग्रवाल,जय प्रकाश अग्रवाल,रतन अग्रवाल तोमेश दमाहे,शशि श्रीवास्तव सौरभ पटेल,दीपक जैन,रत्नेश मिश्रा, योगेश व्यास,प्रदीप शरणागत,अजय बिसेन,मिलिंद नगपुरे,अनिरुद्ध दुबे,धीरेन्द्र रुसिया, चित्रेश बिसेन,चिकी जायसवाल,प्रणय धार्मिक आकाश अर्जे,दीप चौहान,मोनू लिमजे,आदेश मॉडल,किरण शर्मा एवं महाकाल सेना के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण शामिल हुए।बाइक रैली में नगर की कुछ युवतियों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।सर पर पगड़ी व गले मे केशरिया दुपट्टा पहनकर रैली में शामिल हुई यह युवतियां भी जय-जय श्रीराम के नारे लगाती रही।जिनमे चॉदनी शर्मा,छाया लॉजेवार,शिवानी पारधी,राखी प्रजापति,आस्था सोनटके,निधि राणा,निधिशा उइके,साक्षी शर्मा, चारु शर्मा सहित अन्य युवतियॉ शामिल रही।श्रीराम मंदिर समिति के सदस्य कैलाश दुल्हानी ने आयोजन को लेकर कहा समाज को एक करने के उद्देश्य से समिति द्वारा कुछ वर्षो से बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है।समाज के सभी लोग जिस तरह प्रभु श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम है उस तरह जीवन जीते हुए समाज को आगे बढाने के लिए कार्य करे।

राम मंदिर से बाइक रैली के बाद निकली भव्य शोभा यात्रा

बाइक रैली के बाद श्रीराम मंदिर से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी।यह शोभा यात्रा श्रीराम मंदिर से निकल कर दुर्गा मंदिर चौक, नेहरु चौक, जय स्तम्भ चौक, बस स्टैंड से होते हुए नगर का भ्रमण करते हुए वापस मंदिर पहुंची।इस शोभा यात्रा में डीजे की धुन पर युवाओं भगवान राम के गीतों पर नृत्य किया गया। शोभा यात्रा में भगवान श्रीराम लक्ष्मण सीता,भगवान शिव शंकर-पर्वती की आकर्षक झॉकियॉ जनता के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई थी।इस शोभा यात्रा के श्रीराम मंदिर प्रांगण में पहुॅचने के बाद भगवान श्रीराम-लक्ष्मण की आरती की गई और उसके बाद महाप्रसादी का वितरण किया गया।श्रीराम मंदिर समिति के सदस्य राजेन्द्र कोहाड़ ने बताया कि रविवार 14 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से श्रीराम मंदिर प्रांगण में महाप्रसाद भंडारे के आयोजन किया गया है।नगर व क्षेत्र के श्रद्धालु भक्तजनों से उपस्थित होकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने की अपील जय प्रकाश अग्रवाल,रतन अग्रवाल,कैलाश दुल्हानी,संदीप मिश्रा,विनोद मिश्रा,मधु अग्रवाल,विकास पंडोरिया,तोमेश दमाहे,राकेश सोनी,दिलीप जोशी,संजय अग्रवाल,भाऊ अग्रवाल,दीपक जैन,अनुराग अग्रवाल, सहित ट्रस्ट के पदाधिकारी सदस्यों ने की गई है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply