Current Affairs

रायसेन जिले के गैरतगंज के पास यात्री बस खाई में गिरी, घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

रायसेन जिले के गैरतगंज थाना क्षेत्र में भोपाल से सिलवानी जा रही बस अनियंत्रित होकर खाईं में गिर गई, खाई में गिरने से 8 लोग घायल हो गए। इसमें तीन गंभीर यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, । हादसा रात 11:30 बजे का है। बस मे 30 से 35 यात्री सवार थे, 8 यात्रियों को चोंटे आई हैं। दो महिला यात्रियों को रायसेन रेफर किया गया है। बस में यात्रा कर रहे यात्रियों ने बताया कि बस चालक तेज रफ्तार में बस चला रहा था। गैरतगंज और गढ़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गैरतगंज पहुंचाया है। जहां प्राथमिक इलाज के तीन मरीजों को रायसेन जिला अस्पताल रेफर किया है।

बताया जाता है सिलवानी से भोपाल चलने वाली सभी कंपनियों की यात्री बसें अपना समय ओवर टेक करने के लिए बहुत तेज रफ्तार से चलाते है। इस वजह से इसके पहले भी बस हादसे हो चुके हैं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply