Madhya Pradesh

राहुल गांधी की आज रीवा में सभा

भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को रीवा के एसएएफ मैदान पर पार्टी के प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने आएंगे।

सभा को मुख्यमंत्री कमलनाथ भी संबोधित करेंगे। चुनावी सभा सुबह 11:30 बजे रखी गई है। राहुल गांधी इलाहाबाद से रीवा पहुंचेंगे, जबकि मुख्यमंत्री भोपाल से सुबह सीधे रीवा पहुंचेंगे।

सभा में विंध्य अंचल के सभी प्रमुख कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहेंगे। पहले चरण की आधा दर्जन सीटों पर मतदान हो जाने के बाद इन क्षेत्रों के कांग्रेस नेताओं की ड्यूटी रीवा और सतना सीट पर लगाई गई है। विंध्य की इन दोनों सीटों के लिए कांग्रेस ने जातीय समीकरण साधने विशेष जतन शुरू कर दिए हैं। पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी यहां प्रचार अभियान में लगाया गया है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply