Entertainment

रिलीज़ हुआ कंगना और राजकुमार राव अभिनीत विवादित फिल्म ” जजमेंटल है क्या ” का ट्रेलर, पिछले नाम को लेके हुआ था काफी विवाद।

अपने नाम को लेके विवादों से घिरी कंगना रनोट और राजकुमार राव की फिल्म जिसका टाइटल पहले “मेन्टल है क्या ” रखा गया था विवाद बढ़ने की स्तिथि में इसका नाम बदल कर ‘जजमेंटल है क्या’ रखा गया इस फिल्म का ट्रेलर मंगलवार 2 जुलाई को रिलीज हो गया है। ट्रेलर में एक बार फिर कंगना की वर्सेटाइल और राजकुमार की इंटेन्स एक्टिंग देखने मिल रही है। प्रकाश कोवेलामुदी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 26 जुलाई को रिलीज हो रही है।

https://www.youtube.com/watch?v=BywLe4m2j2I

कॉमेडी के बीच आई मर्डर मिस्ट्री : कुछ-कुछ सिमरन से मिलता किरदार कॉमेडी से भरा तो है ही, लेकिन इसमें कई जगह वेरिएशन दिखाई दिया है। कंगना ने जहां कॉमेडी की है, वहीं डायलॉग बोलते समय भी कई अपनी प्रतिभा दिखाई है। कंगना के साथ राजकुमार ने भी अपने रोल का बेहतरीन ढंग से निभाया है। ट्रेलर में राजकुमार के कई ऐसे सीन हैं जिसमें उनकी इंटेन्स एक्टिंग दिखाई दी है। कॉमेडी से भरी इस कहानी में मर्डर मिस्ट्री ने फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है।

टंग-ट्विस्टर करेंगे कमाल : ट्रेलर में एक सीन है जहां राजकुमार कंगना को देखकर एक टंग ट्विस्टर बोलते हैं, जिसमें वे कहते हैं – जिस डाली पर मैंने नजर डाली, वो डाली किसी ने काट डाली। कनिका ढिल्लो ने फिल्म की कहानी लिखी है। जिसमें शब्दों के जरिए ह्यूमर क्रिएट किया गया है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply