जिले में अवैध रेत उत्खनन माफिया पर फिर से कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने छह एलएनटी मशीन, दो जेसीबी और 20 ट्रकों को अवैध रेत खनन करते हुए पकड़ा है।
हफ्ते भर के अंदर छतरपुर खनिज विभाग और प्रशासन की दूसरी बड़ी कार्रवाई है।
खनिज निरीक्षक अजय मिश्रा ने बताया कि पुलिस और राजस्व की टीम के साथ मिलकर मंगलवार देर रात चंदला क्षेत्र में केन नदी के रामपुर, शृंगारपूर, मिश्रनपुरवा और कंदेला में इस छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई बुधवार को सुबह भी जारी है। इस कारण क्षेत्र के अवैध खनन माफियाओं में हलचल मची हुई है।
पांच दिन पहले भी की गई थी कार्रवाई
पांच दिन पहले जिला प्रशासन, पुलिस और खनिज विभाग ने इसी क्षेत्र में कार्रवाई करके 50 ट्रक, 12 जेसीबी मशीन, कई एलएनटी मशीनें जब्त की हैं। जिले में अवैध रेत उत्खनन के ऊपर जिला प्रशासन और खनिज विभाग दो माह से ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है।