केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा है कि रॉबर्ट वाड्रा के साथ भ्रष्टाचार में राहुल गांधी के भी शामिल होने के दस्तावेज मिले हैं. स्मृति ईरानी ने दावा किया है कि राहुल गांधी और संजय भंडारी के बीच भी व्यापारिक रिश्ते हैं
संजय भंडारी आर्म्स डीलर हैं और रॉबर्ट वाड्रा से इनके संबंधों की चर्चा हाल के दिनों में बीजेपी के द्वारा कई बार किया गया है.
स्मृति ईरानी ने कहा कि 70 सालों में संस्थागत भ्रष्टाचार कांग्रेस की देन रही है. पिछले 24 घंटों में समाचार माध्यमों से जो तथ्य आए हैं वो दर्शाते हैं कि कैसे गांधी-वाड्रा परिवार ने पारिवारिक भ्रष्टाचार को परिभाषित किया है. स्मृति ईरानी ने एक समाचार सूत्र के हवाले से इसकी जानकारी होने का दावा किया है.
स्मृति ईरानी ने कहा, ‘एच एल पाहवा के यहां हुई रेड में चौकाने वाली बात ये है कि उनके पास जमीन की खरीद फरोख्त के लिए पैसे नहीं थे. राहुल गांधी और श्रीमती वाड्रा के लिए जमीन खरीदने के लिए सी सी थंपी ने 50 करोड़ से ज्यादा रुपये दिये थे.’
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चेन्नई में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ मनीलॉन्ड्रिंग और जमीन घोटाले से जुड़ी जांच पर जवाब देते हुए कहा है कि कानून केवल चुनिंदा लोगों पर नहीं बल्कि हर किसी पर लागू होनी चाहिए.