Breaking news Madhya Pradesh

लूट के बदमाशों का सुराग दो और 10 हजार का इनाम पाओ

राजगढ़। साईं टाउन शिप फेस टू में रहने वाले व्यापारी के घर में घुसकर लूटपाट करने वाले बदमाशों पर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। पुलिस ने इनके फोटो सार्वजनिक किए है। वहीं जगह-जगह आरोपी की तलाश को लेकर सूचना चस्पा की गई है। सोमवार दोपहर 1 बजे के लगभग आरोपियों ने वीरेंद्र जैन के घर में घुसे थे। ताला मास्टर की से खोला। इसके बाद समान चोरी करने लगे। आरोपी भाग पाते इससे पहले फरियादी अपने घर पर पहुंचे। उन्हें ललकारा तो उन्हें बंधक बना लिया। कनपटी पर कट्‌टा अड़ाकर सोने, चांदी के जेवर, नकदी सहित पौने चार लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर लिया। वीरेंद्र जैन को आरोपी वॉशरूम में बंद करके चले गए। काफी देर बाद जब पड़ोस के बच्चे पहुंचे तो उन्होंने मुक्त कराया। आरोपी बाइक से आए थे लेकिन किसी को यह पता न था कि किधर भागे हैं। इस दौरान वह शहर में 4 जगह कैद हुए। आरोपी रुठियाई टोल एवं ब्यावरा टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह भोपाल तरफ भागे हैं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply