National

लोकसभा चुनाव के दौरान रोड शो और बाइक रैली पर रोक के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल

नई दिल्ली। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिया दाखिल हुई है जिसमें चुनाव के दौरान रोड शो और मोटरसाइकिल रैलियों पर रोक लगाने को कहा गया है।यूपी के पूर्व डीदीपी विक्रम सिंह की ओर से दायर इस याचिका में कहा गया है कि इसके लिए चुनाव आयोग को निर्देश दिया जाए। हालाकि सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए शीघ्र ही इस मांग को खारिज कर दिया है। अब इस मामले पर नियमित क्रम में सुनवाई होगी।

बता दें कि याचिकाकर्ता की ओर से सोमवार को मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई की पीठ के समझ याचिका का जिक्र करते हुए मामले पर शीघ्र ही सुनवाई के लिए आग्रह किया गया पर कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया और नियमानुसार क्रम से सुनवाई करने की बात कही।

याचिकाकर्ता विक्रम सिंह ने अपने वकील विराग गुप्ता के जरिए ये याचिका में कहा कि बढ़ते प्रदूषण और ट्रैफिक जाम की समस्या को उठाते हुए चुनाव के दौरान मोटर साइकिल रैली और रोड शो पर रोक लगाई जानी चाहिए। साथ ही कहा कि रोड शो से न सिर्फ चुनाव आयोग और कानून का उल्लंघन होता है बल्कि इससे पर्यावरण में भी प्रदूषण बढ़ता है जिससे आम जनता को परेशानी उठानी पड़ती है। याचिका में कहा गया कि ऐसी रैली में शामिल सभी वाहनों का ब्यौरा दिया जदाना चाहिए और इसमें 10 ये ज्यादा वाहन शामिल नहीं किए जाने चाहिए।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply