छतरपुर। सागर लोकायुक्त के निरीक्षक बीएम द्विवेदी ने बताया कि आवेदक रहमान बख्स ने लोकायुक्त सागर पुलिस अधीक्षक के यहां शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उसने आरोप लगाया था कि, खोंप पंचायत सचिव मनोज खरे आवेदक से दबाव बनाते हुए रिश्वत की मांग कर रहा है। इस पर लोकायुक्त टीम के द्वारा इस बात का सत्यापन कराया गया कि, आवेदक रिश्वत नहीं देना चाहता, कार्रवाई चाहता है। जिस पर पता चला कि सचिव मनोज खरे आवेदक से खेत में बाउंड्री बॉल बनाने के लिए एनसीओ देने के एवज में 15 हजार रुपए की मांग कर रहा है। सचिव को मोटे के महावीर मंदिर के सामने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़वाया। कार्रवाई के दौरान निरीक्षक बीएम द्विवेदी, अरविंद नायक, आरक्षक नीलम पांडे, आरक्षक आशुतोष व्यास, आरक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह, आरक्षक संतोष गोश्वामी और सफीक खान शामिल रहे।
