प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में, दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर भाजपा विरोधी पोस्टर लगाकर भाजपा से मोहभंग होने का परिचय दिया है.
स्थानीय दुकानदारों ने मोदी विरोध में पोस्टर लगाकर ‘एक ही भूल कमल का फूल’ का नारा दिया है.
पत्रकार प्रशांत कुमार ने ट्विटर पर इन तस्वीरों को साझा किया.
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दुकानों के बाहर लगे पोस्टरों पर मोदी जी एक काम करो, पहले रोटी का इंतजाम करो, फिर हमें बेरोज़गार करो का नारा लिखा गया है.
ग़ौरतलब है कि वाराणसी में लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है.