विदिशा। पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा को सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला तस्कर भोपाल से विदिशा रेल द्वारा आ रही है जिसके पास आवेध मादक पदार्थ है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा विदिशा क्राइम ब्रांच प्रभारी बी.डी वीरा ओर कोतवाली थाना प्रभारी आर.एन शर्मा के नेतृत्व में दो टीम गठित कर सीसीटीवी द्वारा नजर रखने को कहा गया। जिस पर क्राइम ब्रांच प्रभारी बी.डी वीरा अपने बल के साथ रेलवे स्टेशन पर गए ओर कोतवाली प्रभारी सीसीटीवी के जरिये निगरानी कर रहे थे। भोपाल से ट्रेन आते ही सूचना पर मिला हुलिया नीली रंग की साड़ी ओर एक बोरी सहित एक छोटी थैली के आधार ओर महिला का पीछा किया गया। उक्त महिला को एक गली में घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसकी तलाशी लेने पर बोरी से 20 किलो 500 ग्राम गांजा ओर थैली से 2 किलो 500 ग्राम चरस बरामद हुई। नाम पता पूछने पर महिला ने अपना नाम संगीता ठाकुर उम्र 40 वर्ष निवासी सागर एवेन्यू अयोध्या नगर भोपाल होना बताया। महिला भोपाल में सब्जी का ठेला लगाती है जिसकी आड़ में मादक पदार्थों का अवैध कार्य भी करती है। विदिशा के इतिहास में मादक पदार्थ को लेकर ये अबतक की सबसे बड़ी कार्यवाही है। फिलहाल महिला को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है की ये माल कहा से लाई ओर कहा देने जा रही थी।इस संबंध में आगे कई ओर खुलासे होने की संभावना है। इस कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक के.एल बंजारे, क्राइम ब्रांच प्रभारी बी.डी वीरा, नगर पुलिस अधीक्षक भारत भूषण शर्मा, अभिरुचि कनोजिया आदि कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।