Centeral Government Current Affairs Politics Sensitive Issues

ममता बनर्जी के विवादित बोल ; कोलकाता हिंसा ऐसे जैसी बाबरी मस्जिद गिराते समय की गयी थी।

ममता बनर्जी ने कोलकत्ता में हुई हिंसा पर भाजपा को घेरते हुए कहा है की , “बाहर से गुंडे लाए गए। उन्होंने भगवा पहनकर हिंसा फैलाई। ये ऐसी ही हिंसा थी, जैसी बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराए जाने के वक्त की गई थी। आयोग का फैसला निष्पक्ष नहीं है। यह अनैतिक और राजनीतिक पक्षपात से भरा है। मोदी को अपनी दो रैलियां खत्म करने का वक्त दे दिया गया।’
चुनाव आयोग ने बंगाल की 9 सीटों पर चुनाव प्रचार पर गुरुवार रात 10 बजे से रोक लगा दी। एक दिन पहले ही चुनाव प्रचार खत्म किए जाने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नाराजगी जाहिर की। देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है।
उन्होंने ये भी कहा की “अमित शाह ने अपनी बैठक के जरिए हिंसा की। ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ी गई। मोदी ने इसके बारे में एक भी बार माफी नहीं मांगी। बंगाल के लोगों ने इसे बहुत गंभीरता से लिया है। अमित शाह के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए।”
“शाह ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और चुनाव आयोग को धमकाया। क्या यह इसी का नतीजा है? बंगाल डरेगा नहीं। बंगाल को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है, क्योंकि मैंने मोदी के खिलाफ आवाज उठाई।’
“चुनाव आयोग को भाजपा चला रही है। यह एक असंवैधानिक फैसला है। कल की जो हिंसा हुई थी, उसकी वजह अमित शाह थे। चुनाव आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस क्यों नहीं भेजा, उन्हें क्यों नहीं प्रतिबंधित किया?”

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply