Latest News Sports Sports & Cultural

विश्व कप : कंगारुओं के खिलाफ गब्बर का शतक, रोहित और धवन की जोड़ी ने दी भारत को मज़बूत शुरुआत।

विश्व कप मे आज का हाई प्रोफाइल मुक़ाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल के ग्राउंड पर खेला जा रहा है जिसमे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसे शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी ने सार्थक कर दिया, खबर लिखे जाने तक शिखर धवन ने 94 गेंदों में विश्व कप में अपना छठा शतक जड़ चुके थे, पिछले दो वार्मअप और एक लीग मैच के खराब फॉर्म से उभरते हुए आज शिखर का बल्ला ज़ोर शोर से बोला भारत की और से पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा इससे पहले रोहित ने विश्व कप में अपना गीसरा अर्धशतक पूरा करा और ओपनर जोड़ी ने भारत को एक मज़बूत शुरुआत दी ।


शिखर धवन ने 53 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उनका यह वनडे का 28वां और वर्ल्ड कप का दूसरा अर्धशतक है। रोहित ने 61 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उनका वनडे में यह 42वां और वर्ल्ड कप का तीसरा अर्धशतक है। रोहित शर्मा कीयह लगातार चौथी पारी है, जिसमें उन्होंने 50 या उससे ज्यादा का स्कोर किया है।

रोहित-धवन की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी

रोहित ने आउट होने से पहले शिखर के साथ पहले विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी की। वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले विकेट के लिए यह दूसरी हाइएस्ट पार्टनरशिप है। पहले नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और एबी डिविलियर्स हैं। दोनों ने 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 160 रन की साझेदारी की थी।

रोहित ने सचिन को पीछे छोड़ा

रोहित ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 2000 रन पूरे किए। उन्होंने 37 पारियों में यह आंकड़ा छुआ है। वे किसी भी टीम के खिलाफ सबसे कम पारियों में 2000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। सचिन ने 40 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 2000 वनडे रन पूरे किए थे। वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 4 बल्लेबाज ही 2000 या उससे ज्यादा रन बना पाए हैं। इनमें सचिन, रोहित के अलावा वेस्टइंडीज के डेसमंड हेंस और विवियन रिचर्ड्स हैं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply