Latest News Sports

विश्व कप में आज दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज का मुकाबला, वेस्टइंडीज ने टॉस जीत क्षेत्ररक्षण का फैसला किया , हार के क्रम को तोड़ने उतरेगा दक्षिण अफ्रीका।

विश्व कप 2019 का 15 व मैच साउथैम्पटन में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा।अफ्रीका टूर्नामेंट में अभी तक कोई मैच नहीं जीत सका है और एक एक बार बड़े उलटफेर का शिकार बन चूका है उसे दुसरे मैच में बांग्लादेश जैसी जूनियर टीम से शिकस्त झेलनी पड़ी थी वेस्टइंडीज के खिलाफ उसे पिछली जीत 2003 वर्ल्ड कप में मिली थी। इंग्लैंड में दोनों टीमों के बीच अब तक 2 मैच हुए हैं। उसमें वेस्टइंडीज ने एक अपने नाम किया। एक मुकाबला टाई रहा। इंग्लैंड में पहली बार दोनों टीमें 2004 में आमने-सामने हुईं थीं। तब वेस्टइंडीज पांच विकेट से जीता था। 2013 में हुआ मुकाबला टाई रहा था।

अफ्रीकी टीम इस बार टूर्नामेंट में अब तक बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई है। उसे अपने तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उसे बाकी बचे 6 मैच में जीत हासिल करनी होगी। एक भी मैच हारने पर उसे 5 मैच में जीत के साथ-साथ रनरेट पर भी निर्भर होना पड़ेगा। विंडीज की टीम दो में से एक मैच जीती और एक में हार का सामना करना पड़ा है।
खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया है।

दोनों टीमों की ताक़त

वेस्टइंडीज के लिए ओपनर क्रिस गेल जो किसी भी परिस्थिति में टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत देने में सक्षम हैं , पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 34 गेंद पर 50 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 गेंद पर 21 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 30 मैच में 985 रन बनाए।साथ ही सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे आलराउंडर आंद्रे रसेल हैं ।रसेल ने पिछले दो मैच में चार विकेट लिए। उन्होंने कुल 11 ओवर में सिर्फ 45 रन दिए। हालांकि, बल्लेबाजी में वह अभी तक कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं ,
दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए रसी वान डर डुसेन बेहतरीन फॉर्म में हैं और हर मैच में स्कोर कर रहे हैं उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में 50 रन की पारी खेली थी। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ 41 और भारत के खिलाफ 22 रन बनाए थे।
कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने पिछले मैच में भारत के खिलाफ 38 रन की पारी खेली थी। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ 62 और इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 5 रन बनाए थे। वे इस बार टूर्नामेंट में 100+ रन बनाने वाले अफ्रीकी टीम के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं इसके अलावा अफ्रीका के पास क्विंटन डी कॉक और डेविड मिलर जैसे बेतरीन बल्लेबाज़ भी है जो अपने दिन पर किसी भी टीम की गेंदबाज़ी पस्त करने का डैम ख़म रखते हैं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply