मुंबई. भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में 30 जून को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में नारंगी और नीले रंग की नई जर्सी में उतरेगी। इस पर भारत में विवाद की स्तिथि पैदा हो गयी है, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने सरकार पर क्रिकेट के भगवाकरण का आरोप लगाया है।
सपा और कांग्रेस विधायक ने उठाए सवाल
जर्सी पर सवाल उठाते हुए महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायक एम ए खान ने बुधवार को कहा कि ये सरकार पिछले पांच साल से हर चीज को अलग नजर से देखने और दिखाने की कोशिश कर रही है। यह सरकार भगवाकरण की तरफ इस देश को ले जाने का काम कर रही है।
समाजवादी पार्टी विधायक अबू आजमी ने कहा, “मोदीजी पूरे देश को भगवे में रंगना चाहते हैं, मोदीजी झंडे को कलर देने वाला मुस्लिम था, तिरंगे में और भी रंग हैं सिर्फ भगवा ही क्यों…तिरंगे के रंग में उनकी जर्सी हो तो बेहतर होगा।”
इग्लैंड और भारत मैच में अल्टरनेट जर्सी पहनेगी टीम इंडिया
आईसीसी के मुताबिक, जब दो ऐसी टीमों का मुकाबला होगा, जिनकी जर्सी का रंग एक सा है, वहां एक टीम अल्टरनेट जर्सी में उतरेगी। केवल मेजबान टीम को इससे छूट है। 30 जून को होने वाले मुकाबले में भारत और इंग्लैंड की जर्सी का कलर भी नीला है, ऐसे में भारत अल्टरनेट जर्सी का इस्तेमाल करेगी। इस जर्सी में नीला रंग है और बांह का और उसके पीछे का रंग भगवा है। वहीं, जर्सी का पिछला हिस्सा पूरी तरह भगवा है।