Sports Sports & Cultural

विश्व कप : रोमांचक मैच में विलियमसन का सैकड़ा, अफ्रीका की उम्मीदों पे एक बार फिर पानी फेरा, आज ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश।

विश्व कप 2019 में कल दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैण्ड के बीच खेला गया मुक़ाबला बेहद ही रोमांचक रहा, आखरी ओवर तक चले इस मुक़ाबले में न्यूज़ीलैण्ड ने अफ्रीका को 4 विकेट से पराजित करा। मैन ऑफ़ दी मैच का खिताब कप्तान केन विल्लियम्सन को मिला उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में न्यूज़ीलैण्ड की पारी को संभाला और शतकीय पारी खेलते हुए जीत हासिल कराई।

इस हार के साथ ही अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई। अंतिम चार में पहुंचने के लिए किसी भी टीम को कम से कम 10 अंकों की जरूरत है। द. अफ्रीका के छह मैचों में तीन अंक ही है। अगर वह बाकी बचे तीन मैच जीत भी लेती है तो उसके 9 अंक ही होंगे। इससे पहले अफगानिस्तान की टीम भी सेमीफाइल की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए हाशिम आमला और रसी वान डर डुसेन ने अर्धशतक जमाये और दक्षिण अफ्रीका को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया, अफ्रीका की तरफ से क्रिस मोरिस ने 3 विकेट हासिल किये।

आज का मैच
विश्व कप में आज का मैच ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच नॉटिंघम में खेला जाएगा, दोनों टीमें वर्ल्ड कप में 2007 के बाद पहली बार आमने-सामने होंगी। पिछली बार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी। इस मैच में बांग्लादेशी टीम लगातार दूसरा मुकाबला जीतने उतरेगी। उसने पिछले मैच में दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज को शिकस्त दी थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम पांचवीं जीत के लिए उतरेगी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस टूर्नामेंट में सिर्फ एक मैच में हारी। उसे भारत ने हराया था। इस मुकाबले को छोड़कर उसने सभी मैच जीते। पहले मैच में अफगानिस्तान को 7 विकेट, दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 15 रन, तीसरे मैच में पाकिस्तान को 41 रन और चौथे मैच में श्रीलंका को 87 रन से हराया था। वहीं, बांग्लादेश की टीम 5 में से दो मुकाबले जीती। उसने दक्षिण अफ्रीका और विंडीज को हराया। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा। एक मैच रद्द हो गया था।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply