Sports Sports & Cultural

विश्व कप 2019: कल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच बारिश से धुला, आज बांग्लादेश का मुक़ाबला मेज़बान इंग्लैंड से।

कल ब्रिस्टल में खेला गया विश्व कप मुक़ाबला का बारिश न रुकने की वजह से रद्द करना पड़ा। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच में टॉस तक नहीं हो पाया। मैच रद्द होने से दोनों टीमें को 1-1 अंक मिले। अब श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों के 3-3 मैच में 3-3 अंक हो गए हैं। इस मैच से पहले दोनों ने अपने 1-1 मुकाबले जीते थे, जबकि 1-1 में हार का सामना करना पड़ा था।

आज का मुक़ाबला
आज के मुक़ाबला बांग्लादेश और मेज़बान इंग्लैंड के बीच कार्डिफ में खेला जा रहा है, खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। परन्तु फिलहाल ये फैसला उल्टा पड़ता नज़र आ रहा है क्यों के इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज़ जॉनी ब्रिस्टो और जैसन रॉय ने इंग्लैंड को धुआँधार शुरुआत दिलाते हुए १५ ओवर में ही 100 रन का आकड़ा पार कर लिया जिसमे जैसन रॉय का अर्ध शतक शामिल है।

दोनों टीमें :
इंग्लैंड : इयॉन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, लियम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड।

बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान।

 

बता दे की इंग्लैंड ने घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ 7 वनडे खेले हैं। इनमें से उसने 6 जीते हैं। एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है, बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर इंग्लैंड की टीम पहली और आखिरी बार 10 जुलाई 2010 को ब्रिस्टल में हारी थी। तब पाकिस्तान ने उसे 5 रन से हराया था।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply