Sports Sports & Cultural

विश्व कप 2019: मलिंगा ने इंग्लैंड के खिलाफ लंका विजय की, आज दो मैच, भारत बनाम अफगानिस्तान भुवनेश्वर के स्थान पर शमी को जगह और वेस्टइंडीज बनाम न्यूज़ीलैण्ड।

विश्व कप 2019 : कल हुए बेहद रोमांचक मुक़ाबले में श्रीलंका ने बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को 20 रन से पराजित कर शृंखला में फिर खलबली मचा दी है, विश्व कप में श्रीलंका की इंग्लैंड पे ये लगातार चौथी जीत है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 232 रन का मामूली स्कोर बनाया था जो इंग्लैंड जैसी मज़बूत बल्लेबाज़ी वाली टीम के लिए कोई मुश्किल काम नहीं था, परन्तु श्रीलंका के स्ट्राइक गेंदबाज़ लसित मलिंगा ने सारा पास पलट दिया और इंग्लैंड को शुरूआती झटके देते हुए उसकी बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी, और इंग्लैंड की टीम 47 ओवर में 212 सिमट गयी मलिंगा ने उन्होंने जेम्स विंस, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट और जोस बटलर को आउट किया।
श्रीलंका के लिए अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा नाबाद 85 रन बनाए। अविष्का फर्नांडो ने 49 और कुसल परेरा ने 46 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने 3-3 विकेट लिए। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने नाबाद 82 रन बनाए। जो रूट ने 57 रन बनाए। उन्होंने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया। मलिंगा के अलावा धनंजय डी सिल्वा ने 3 और इसुरू उदाना ने 2 विकेट लिए।

मैथ्यूज ने दो खिलाड़ियों के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की

कुसल मेंडिस और मैथ्यूज ने चौथे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। मैथ्यूज ने अपनी पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया। अविष्का ने मेंडिस के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। मैथ्यूज ने धनंजय डी सिल्वा के साथ छठे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की। धनंजय ने 29 रन की पारी खेली। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने एक रन बनाकर आउट हो गए।

आर्चर एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज

आर्चर के इस वर्ल्ड कप में 15 विकेट हो गए। वे सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। आर्चर ने इंग्लैंड के लिए एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए। उन्होंने एंड्रयू फ्लिंटॉफ को पीछे छोड़ा। फ्लिंटॉफ ने 2007 में 14 विकेट लिए थे। इस मामले में इयान बॉथम पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 1992 में 16 विकेट लिए थे।

आज का मैच : विश्व कप आज के मुक़ाबले भारत और अफगानिस्तान के बीच सॉउथम्पटन में व वेस्ट इंडीज और न्यूज़ीलैण्ड के बीच मैनचेस्टर में खेला जाएगा,


अंक तालिका में न्यूजीलैंड दूसरे, भारत चौथे, वेस्टइंडीज सातवें और अफगानिस्तान की टीमें 10वें स्थान पर है। परन्तु भारत ने अभी मात्र 4 मैच खेलें हैं जबकि न्यूज़ीलैण्ड 5 मैच खेल चूका है
भारत से अफगानिस्तान विश्व कप के इतिहास में पहली बार भिड़ेगा भारतीय टीम इस वक़्त शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार की इंजरी से जूझ रही है यहाँ तक के धवन विश्व कप में इंजरी के चलते अब कोई मैच नहीं खेल पाएंगे, इसके बावजूद विराट की सेना विश्व कप दावेदार मानी जा रही है, वही अफगानिस्तान अपने सारे मैच हार के अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर विराजमान है।


दूसरा मैच वेस्टइंडीज और न्यूज़ीलैण्ड के बीच खेला जाएगा वेस्टइंडीज प्रदर्शन हाल के मैचों में निराशजनक रहा है, पिछले मैच में उनके ऑलराउंडर रुसेल पैर की चोट से जूझ रहे थे, उसके बावजूद कप्तान होल्डर ने उन्हें गेंदबाज़ी के लिए कहा जिसकी वजह से चोट गहरी हो गयी जो वेस्टइंडीज के लिए चिंता का विषय रहेगा, जबकि न्यूज़ीलैण्ड की टीम बेहतरीन फॉर्म में चल रही है और उनसे विश्वकप में अभी तक कोई मैच नहीं हारा है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply