विश्व कप 2019 : लंदन के ओवल मैदान पर खेले गए विश्व कप के 14 वे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हरा दिया। ये भारत की विश्व कप में दूसरी जीत है इससे पहले उसने दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और 50 ओवर में 5 विकेट पर 352 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवर में 316 रन पर ऑलआउट हो गई।।
भारत की तरफ से शिखर धवन ने शतक लगाया ये उनका किसी भी आई सी सी टूर्नामेंट में लगाया हुआ सातवां शतक है जो के एक रिकॉर्ड है , रोहित शर्मा 57 और शिखर धवन 117 ने भारत को मज़बूत शुरुआत दी उसी के साथ कप्तान कोहली ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 82 रन की पारी खेल स्कोर को संबलता प्रदान की।
हार्दिक वर्ल्ड कप में अपने पहले अर्धशतक से चूके
विराट ने 3 चौके की मदद से 54 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनका वनडे में 50वां और वर्ल्ड कप का दूसरा अर्धशतक है। हालांकि, हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप में अपना पहला अर्धशतक लगाने से चूक गए। वे 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 27 गेंद पर 48 रन बनाकर आउट हुए। पैट कमिंस की गेंद पर कवर में एरॉन फिंच ने उनका कैच पकड़ा
तेज़ गेंदबाज़ों का रहा बोलबाला।
भारत की और से खिलाये गए दोनों तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार और विश्व के नो एक जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए बेहर=ट्रीन प्रदर्शन करते हुए 3 – 3 विकेट अपने नाम किये। भुवनेश्वर ने जहा स्मिथ,स्टोइनिस और आदम ज़म्पा के महत्वपूर्ण विकेट लिए वही बुमराह ने भी उस्मान ख्वाजा, नाथन कुंटर-नाइल और पैट कमिंग को पवैलियन भेजा।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भी फ़ास्ट बॉलर ही विकेट लेने में कामयाब रहे, कमिंग,स्टार्क और कुंटर-नाइल ने क्रमश 1-1 विकेट लिया वही स्टोइनिस 2 विकेट लेने में कामयाब रहे।