क्रिकेट विश्व कप 2019: कल विश्वकप का मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच टेंट ब्रिज में खेला गया, जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 48 रन के अंतर से पराजित किया और सेमि फाइनल के लिए अपना स्थान मज़बूत कर लिया उसके 6 मैचों में 10 अंक हो गए हैं।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 381 रन बनाये, डेविड वार्नर और कप्तान आरोन फिंच ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी,
आरोन फिंच 53 के निजी स्कोर पे आउट हुए, फिर उस्मान ख्वाजा और वार्नर ने पारी को प्रबलता प्रदान करते हुए टीम का स्कोर 381 तक पहुंचा दिया।

डेविड वार्नर ने कई रिकॉर्ड बनाते हुए 166 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसके लिए उन्होंने 147 गेंदें खेली और 14 चौके और 5 छक्के लगाए। वार्नर ने एक ही विश्व कप में 2 बार 150 रन का आकड़ा पार करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया, साथ ही वह विश्व कप के टॉप स्कोरर भी बन गए है।
आज का मैच
वर्ल्ड कप का 27वां मुकाबला शुक्रवार को लीड्स में मेजबान इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। इंग्लैंड की नजर श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप में लगातार तीन हार के क्रम को तोड़ने पर होगी। उसे पिछली जीत 14 मई 1999 को लॉर्ड्स में मिली थी। तब इंग्लिश टीम 8 विकेट से जीती थी। इसके बाद उसे 2007 में 2 रन, 2011 में 10 विकेट और 2015 में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
इंग्लैंड की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। 5 मैच में उसके 8 अंक है। वह इस मैच में जीत हासिल कर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी। दूसरी श्रीलंका के 5 मैच में सिर्फ 4 अंक है। वह अंक तालिका में छठे स्थान पर है। उसे अब तक सिर्फ एक जीत मिली। वहीं, दो मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो गए। वह इस मैच को जीतकर दो अंक हासिल करना चाहेगी। इससे श्रीलंका की टीम बांग्लादेश को पीछे कर पांचवें स्थान पर पहुंच जाएगी।