Health

शहद सेहत के लिए है चमत्कारी

शहद अमूमन हर घर में पाया जाता है। इसके औषधीय गुणों के कारण ही यह आपके सौंदर्य से लेकर सेहत तक का ख्याल रखता है। वैसे तो इसमें इतने गुण होते हैं, कि शायद गिनाना भी मुश्किल हो लेकिन फिर भी लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते क्योंकि उन्हें इसके इस्तेमाल का तरीका नहीं पता होता। तो चलिए आज हम आपको शहद के कुछ बेहतरीन इस्तेमाल के बारे मंे बताते हैं-
अगर आपको खांसी परेशान कर रही है तो आप अदरक के रस में शहद मिलाकर उसका सेवन करें। वहीं सूखी खांसी में भी शहद और नींबू का रस लेने से फायदा होता है।
जिन लोगों का पाचन तंत्र सही तरह से काम नहीं करता और उन्हें कब्ज की शिकायत रहती हो तो वे टमाटर या संतरे के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर खाएं।

इससे उन्हें काफी लाभ होगा।

जो लोग अपने दुबलेपन से परेशान हैं और अपना वजन बढ़ाना चाहते हैं तो रात में दूध में शहद डालकर पीएं। शहद का सेवन आपको उर्जा देने के साथ-साथ आपकी मांसपेशियों को भी मजबूत करता है।

वहीं इसका इस्तेमाल वजन घटाने के लिए भी किया जा सकता है। आप यदि गुनगुने पानी में नींबू और शहद मिलाकर सुबह खाली पेट लेंगे तो कुछ ही समय में आप अपना वजन कम होते हुए देख सकते हैं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply