बुरहानपुर।भाई ने दो साल पहले बहन की सगाई चिड़ियापानी के युवक से की थी। इसके कुछ महीने बाद ही बहन ने दूसरे युवक से शादी कर ली। सगाई करने वाले युवक ने 27 हजार रुपए वापस मांगे। रुपए नहीं लौटाने पर उसने पिता, भाई और दो रिश्तेदारों के साथ मिलकर युवती के भाई का अपहरण कर लिया। उसे चिड़ियापानी के जंगल में दो दिन तक बंधक बनाकर रखा और परिवार से 40 हजार रुपए की फिरौती मांगी। फिरौती नहीं देने पर युवक काे जान से मरने की धमकी दी। पुलिस को मामले की भनक लगी तो जंगल में घेराबंदी कर युवक को आरोपियों से छुड़ाया। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को धरदबोचा। बाकी चार जंगल के रास्ते भाग निकले।ग्राम रोहणी में रहने वाले लक्ष्मण और रामलाल ने दो साल पहले बहन की सगाई चिड़ियापानी निवासी आकाश उर्फ नूरा पिता गीना से की थी। सगाई के कुछ दिन बाद ही बहन दूसरे युवक के साथ चली गई। सगाई के बाद आकाश शादी के लिए लगातार दबाव बना रहा था। वह गांव पहुंचा तो उसे पता चला युवती किसी ओर के साथ चली गई है। इसके बाद आकाश और उसका परिवार सगाई में दिए गए 27 हजार रुपए वापस मांगने लगे। रुपए नहीं लौटाने पर आकाश, उसके पिता गीना, छोटे भाई और अन्य दो रिश्तेदारों के साथ मिलकर रामलाल का अपहरण कर लिया। मैकेनिक की दुकान से उठा ले गए थे रामलाल को आरोपियों ने रामलाल का अपहरण 15 अप्रैल की दोपहर को किया था।
