अंकुश विश्वकर्म
हरदा। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी एवं चना खरीदी की व्यवस्थाओं को लेकर भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर के नाम संबोधित ज्ञापन अपर कलेक्टर प्रियंका गोयल को एक आठ सूत्री ज्ञापन दिया गया जिसमें 1,वर्तमान में समर्थन मूल्य पर की जा रही गेहूं खरीदी के कार्य की गति बढ़ाई जाए एवं जिन किसानों का जिस समिति में पंजीयन हुआ है उसी समिति केंद्र पर संबंधित किसानो का गेहूं खरीदा जाए 2,गेहूं खरीदी के दौरान बोरियों पर किसान के नाम का टैग लगाने की अनिवार्यता खत्म की जाए 3, समर्थन मूल्य पर चना की खरीदी शीघ्र प्रारंभ की जाए एवं चना 24 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के मान से खरीदा जाए 3,रहटगांव एवं सिराली मंडियों में बड़े प्लेट कांटे से गेहूं खरीदी का कार्य किया जाए 5, वर्तमान में जिले में पेयजल की समस्या को देखते हुए आवश्यकता के अनुसार आवेदन लेकर ट्यूबवेल खनन की अनुमति दी जाए 6,इस वर्ष गेहूं खरीदी पर राज्य सरकार के द्वारा दिए जाने वाला ₹160 प्रति क्विंटल बोनस खरीदी के भुगतान के साथ साथ बोनस की राशि भी किसानों के खातों में जमा कराई जाए 7, खरीफ फसल सोयाबीन एवं मक्का कि ₹500 प्रति कुंटल प्रोत्साहन राशि शीघ्र किसानों के खातों में जमा कराई जाए 8,सरकार के द्वारा घोषित घोषणा पत्र के अनुसार किसानों का ₹2 लाख तक का ऋण अभी तक माफ नहीं किया गया है यह एक पूर्व निर्धारित योजना है आचार संहिता के कारण इसे रोका जाना अनुचित है यह किसानों के साथ धोखा है शीघ्र कर्ज माफी की जाए भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री भगवान दास गौर ने कहा कि यदि शीघ्र इन सभी समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है तो भारतीय किसान संघ जिले में एक बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन एवं शासन की रहेगी ज्ञापन देते वक्त प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष आनंदराम कीरार जिला मंत्री भगवान दास गौर हरीशंकर सारण बालक दास छापरे कैलाश जलाबड़ा आदि शामिल थे