भोपाल:पिछली भाजपा सरकार के मुंहलगे लोगों ने वक्फ जायदाद को खुदबुर्द करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। बदली सरकार में बदले वक्फ बोर्ड के निजाम में होने वाली कार्यवाहियों ने कुछ बंधन तो जरूर खड़े किए हैं लेकिन बिगड़ी व्यवस्थाएं फिलहाल पटरी पर नहीं आ पाई हँं। राजधानी की हमीदिया मस्जिद में फर्जी तरीके से बनाई गई सब-कमेटी के बर्खास्तशुदा ओहदेदारों ने मस्जिद के आसपास ऐसे हालात बना दिए हैं, जिनसे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इधर यहां के रहवासियों के लिए कई तरह की परेशानियां भी इन लोगों द्वारा खड़ी कर दी गई हैं।
रहवासी इलाके में स्थित मस्जिद हमीदिया के आसपास पिछले कुछ साल में तेजी से व्यवसायिक गतिविधियों का विस्तार होता गया है। यहां स्थित ग्लास, वेल्डिंग आदि की दुकानों में कई विस्फोटक और हानिकारक केमिकल भी मौजूद रहते हैं। जिनसे होने वाले किसी हादसे से यहां की रहवासी बस्ती में बड़ा नुकसान हो सकता है। इन दुकानों पर आने वाले बड़े लोडिंग वाहनों की वजह से अक्सर मस्जिद के आसपास जाम के हालात भी बने रहते हैं। जिनसे आम राहगीरों और नमाजियों को परेशानी उठाना पड़ती है। यहां अक्सर बड़े वाहनों की मौजूदगी के चलते क्षेत्र के छोटे बच्चों को खेलने और आम नागरिकों को चहल-कदमी करने तक की जगह उपलब्ध नहीं हो रही है।
बन रहे विकट हालात
मस्जिद हमीदिया की जमीन की बंदरबांट करने की नीयत से बनाई गई फर्जी सब-कमेटी बर्खास्त किए जाने के बाद भी इसके पूर्व ओहदेदारों की मस्जिद और इसके आसपास बैठकें बरकरार हैं। सारादिन और देर रात तक इन लोगों की मौजूदगी से इस क्षेत्र से महिलाओं का गुजर मुश्किल होता जा रहा है। दो ऑटो चालक अपने साथियों के साथ अक्सर मस्जिद के पास पान दुकान पर खड़े रहते हैं। इनमें से कई लोग आने-जाने वाली महिलाओं और लड़कियों के लिए अशलील फब्तियां भी कसते रहते हैं। जिससे यहां विवाद के हालात बनते रहते हैं।
आंदोलन की राह पर रहवासी
मस्जिद हमीदिया में चल रहे विवादों की कई शिकायतें वक्फ बोर्ड से लेकर विभागीय मंत्री और उच्च अधिकारियों से की गई है। लेकिन फर्जी सब कमेटी भंग करने के बाद भी वक्फ बोर्ड इसके दखल को खत्म नहीं कर रहा है। इस कमेटी में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही न होने से नाराज क्षेत्र के रहवासी बड़ा आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं।
लालचियों की खुसुर-पुसुर
स्थानीय रहवासियों की शिकायत है कि फर्जी कमेटी के लालचि मस्जिद में नमाज के वक्त और इसके बाद बाहर भी कानाफूसी करते दिखाई देते हैं। जिससे क्षेत्र में विवाद और असमंजस के हालात बन रहे हैं।
कार्यवाही की मांग
स्थानीय नागरिकों ने मप्र वक्फ बोर्ड प्रशासक निसार अहमद को चि_ी लिखकर मस्जिद में होने वाले चंदे, यहां की जमीन की किरायादारियों और अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मस्जिद की जमीन की बंटरबांट करने वाले दोषियों के खिलाफ पुलिस शिकायत कर ऐसे लोगों को सजा दिलवाई जाए, जिन्होंने अल्लाह की जायदाद को खुदबुर्द करने की नीयत अपना रखी है।
इनका कहना
मस्जिद हमीदिया की सब-कमेटी बर्खास्त कर दी गई है। नियमाविरुद्ध की गई किरायादारी को लेकर औकफ-ए-आम्मा के पूर्व पदाधिकारियों पर भी कानूनी कार्यवाही की गई है। किरायादारों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं और इनकी किरायादारी निरस्त की जा रही है। बिना अधिकार मस्जिद में होने वाले हस्तक्षेप करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।
निसार अहमद,
प्रशासक, मप्र वक्फ बोर्ड