Travel & Tourism

साँची में 17 करोड़ की लागत से तैयार होगा भगवान बुध के जीवन यात्रा को दर्शाता भव्य पार्क ।

सांची स्तूप की पहाड़ी के नीचे 17 एकड़ जमीन में 17 करोड़ रुपए की लागत से भगवान बुद्ध के जीवन दर्शन पर आधारित देश का पहला इंटरनेशनल पार्क तैयार किया जा रहा है।

पर्यटकों को लुभाने के लिए इस पार्क में ऑडियो, वीडियो सिस्टम के साथ लैंड स्केपिंग, प्लांटेशन, पाथ-वे, तालाब, पैवेलियन, कैफेटेरिया, जातक वन और चंद्र वाटिका वन का भी निर्माण किया जा रहा है।

मप्र पर्यटन विकास निगम की देखरेख में बन रहा यह पार्क सितंबर तक पूरा हो जाएगा और अक्टूबर से पर्यटक इस पार्क का और यहाँ मिलने वाली सुविधाओं का आनंद ले सकेंगे

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply