Latest News Madhya Pradesh

सांसद राकेश सिंह की फिसली जुबान, आतंकवाद का गुणगान कर डाला

जबलपुर. मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष व जबलपुर के सांसद राकेश सिंह की भोपाल में साध्वी प्रज्ञासिंह ठाकुर के समर्थन में एक चुनावी सभा के दौरान अचानक जुबान फिसल गई. जिसमें वे आतंकवाद का विरोध करते-करते अचानक गुणगान करने लगे.

उनके इस बयान की सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल होने लगी.

भाजपा के जबलपुर से प्रत्याशी राकेश सिंह ने भगवा का गुणगान करते करते आतंकवाद का महिमा मंडन कर डाला. बोले आतंकवाद तो त्याग, तपस्या और बलिदान का प्रतीक होता है. मजेदार बात तो यह है कि उन्हे खुद समझ नहीं आया कि वो क्या बोल गए हैं. उन्होंने अपने शब्दों में संशोधन नहीं किया, बल्कि आगे लगातार धाराप्रवाह बोलते चले गए.

फिसली जुबान को बेवजह तूल देने का भाजपा का आरोप

बताया जाता है कि न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह वीडियो जारी किया है. राकेश सिंह भोपाल से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के समर्थन में बयान दे रहे थे. प्रज्ञा सिंह ठाकुर मालेगांव बम ब्लास्ट में आरोपी हैं, लेकिन भाजपा के कुछ नेता उन्हे निर्दोष बता रहे हैं. राकेश सिंह भी उसी श्रंखला में दर्ज किए गए. उन्होंने न्यायालय का निर्णय आने से पहले चुनाव में ध्रुवीकरण के लिए भगवा का उल्लेख शुरू कर दिया. वहीं सांसद राकेश सिंह के इस बयान की सोशल मीडिया में हो रही आलोचना पर कई भाजपा नेताओं का कहना है कि जुबान फिसलने की इस घटना को बेवजह तूल देना उचित नहीं है. राकेश सिंह की भावनाएं स्पष्ट हैं, वे तो आतंकवाद का विरोध करते हैं, करते रहेंगे.

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply