Bhopal Breaking news

साढ़े तीन सौ अतिक्रमण चिन्हित, तैयार होगी सूची,  दो दिन बाद कलेक्टर को सौंपी जाएगी सीमांकन की सर्वे रिपोर्ट

भोपाल। बड़े तालाब के सीमांकन का कार्य जारी है, इसके लिए जल्द ही कैचमेंट एरिया में आने वाले अतिक्रमणों को सूचीबद्ध कर लिया जाएगा। हालांकि सर्वे कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन लिस्टिंग कर रिपोर्ट तैयार होने में एक दो दिन का समय और लगेगा, इसके बाद रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी जाएगी। सर्वे कार्य के दौरान तकरीबन साढ़े तीन सौ स्ट्रक्चर चिन्हित किए गए हैं, जबकि लगभग पचास मुनारें भी नदारद मिलीं।

मालूम हो कि जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीमों के द्वारा बड़े तालाब के सीमांकन का कार्य चल रहा है। इसके लिए बीते चार दिनों से सर्वे कार्य चल रहा था, जो कि पूरा हो चुका है। अब सर्वे के रिपोर्ट तैयार की जा रही है। तालाब के पचास मीटर के भीतर कैचमेंट एरिया में तकरीबन पौने तीन सौ स्ट्रक्चर चिन्हित किए गए हैं। जिनमें बेहटा, बोरबन और भैंसाखेड़ी में अतिक्रमण को चिन्हित किया गया है। इनमें एक स्थान पर तो पूरी की पूरी झुग्गी बस्ती ही तालाब के कैचमेंट एरिया में बसा ली गई है। कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपने के बाद जल्द ही इन अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजे जाएंगे। इसके बाद इन्हें तोड़ने की कार्रवाई होगी।

यहां नहीं हुई नपती

जिस क्षेत्र में मुनारें गायब थीं, वहां नपती नहीं हो पाई है। इसके लिए नक् शा देखा जाएगा और उसके बाद ये तय किया जाएगा कि वहां नपती की जाए। भैंसाखेड़ी में तीन मुनारे गायब होने के कारण नपती नहीं की जा सकी है। इसलिए उन स्थानों पर बाद में नपती की जाएगी।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply