सीहोर।लोकसभा चुनाव के चलते चेकिंग करते हुए एसएसटी टीम ने जब फंदा टोल नाके पर एक कार रोकी तो टीम उस समय चौंक गई जब कार की 8 बोरियों में सिक्के भरे मिले। करीब ढाई लाख इन सिक्कों के बारे में जब कार चालक से पूछताछ की गई तो उसे भोपाल के चिप्स व्यापारी ने भुगतान सिक्कों में किया है। पुलिस कार ड्राइवर से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम के समय फंदा टोल नाके पर चेकिंग अभियान चल रहा था। एसएसटी टीम ने चेकिंग के लिए कार जेएच 01 एवाय 6044 वरना एप्पल यलो की जब तलाशी ली तो उसमें 8 बोरियों में सिक्के बरामद किए। पूरी गाड़ी चिल्लर से भरी हुई थी, जिसकी जांच की जा रही है। करीब साढ़े 3 घंटे सिक्के गिनने के बाद पुलिस 2 लाख 30 हजार रुपए के सिक्के गिन पाई।
