सीहोर। रमपुरा गांव में चार साल की बच्ची को गांव का ही एक व्यक्ति उस समय उठाकर ले गया जब वह परिजनों के साथ घर के बाहर सो रही थी। आरोपी बालिका को श्मशान घाट ले गया और वहां पर उसके साथ ज्यादती करने लगा। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।जानकारी के अनुसार शाहगंज के पास स्थित रमपुरा गांव में एक परिवार घर के बाहर सो रहा था। उनकी 4साल की बच्ची भी वहीं सो रही थी। रात के करीब 11 से 12 के बीच का समय था तभी गांव एक युवक भगवान सिंह आदिवासी आया और सोती हुई बालिका को उठाकर श्मशान घाट पर ले गया। यहां पर आरोपी ने उसके साथ ज्यादती की।
