Latest News Madhya Pradesh

सीहोर:वैन ट्रक को ओवरटेक कर सामने से आरही गाड़ी से जा टकराई…1 बच्चे की मौत…11 घायल

सीहोर।छींद से भगवान के दर्शन कर लाैट रहे 11 बच्चों से भरी वैन ट्रक को ओवरटेक कर सामने से आ रहे हार्वेस्टर से जा टकराई। हादसे में एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ड्राइवर सहित 11 बच्चे घायल हुए हैं। इनमें वैन ड्राइवर की हालत नाजुक है। सभी श्रद्धालु मंडीदीप-रायसेन जिले के सांकरिया गांव के हैं। बकतरा के पहले जवाहरखेड़ा गांव के पास वैन एमपी 04 डीसी 4234 ट्रक को ओवरटेक कर सामने से आ रहे हार्वेस्टर के पिछले हिस्से से टकराकर पलट गई। दुर्घटना के दौरान वैन में सवार 16 वर्षीय राजा राजपूत पिता निर्भय सिंह की दबने से मौत से मौत हो गई। वैन ड्राइवर मुकेश राजपूत सहित 4 श्रद्धालु गंभीर हैं। अन्य 6 श्रद्धालु भी घायल हुए हैं। हार्वेस्टर चालक को बकतरा के पास से गिरफ्तार कर हार्वेस्टर क्रमांक पीबी 02 एडी 4216 को जब्त किया है। पुलिस और ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त वैन में फंसे घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। मारुति वैन चालक मुकेश राजपूत बेहाेश है। उसके सिर में गंभीर चाेट है। कमर भी टूटी है। लीवर में अंदरूनी चाेट है। अजय राजपूत (20), देवीसिंह राजपूत (13), तरुण राजपूत (10), अमन राजपूत (13), अश्विन राजपूत (14), निखिल राजपूत (13), मंजीत राजपूत (13), हिमांशु राजपूत (13) का इलाज चल रहा है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply