सीहोर। माेगरा खेड़ा जोड़ के पास दो बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई। इसमें दोनों बाइक चालकाें की लाड़कुई अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। जानकारी के अनुसार शिवप्रसाद घर से अपने बाइक लेकर ससुराल में गमी होने पर गुलाल डालने के लिए मोगराखेड़ा जा रहा था। उसके पीछे सीताराम बारेला भी मोगराखेड़ा अपने मामा के यहां जा रहा था। जब समय अधिक होने के कारण सीताराम नहीं आया तो उसे देखने के लिए शिवप्रसाद वापस आ मोगराखेड़ा जोड़ पर आ रहा था। तभी दोनों की बाइक आमने-सामने टकरा गई। दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दोनों को लाड़कुई अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
