सीहोर लकड़ी मंडी स्थित एक लकड़ी के पीठे में आग लग गयी और इसने काफी विकराल रूप ले लिया ये पीठा सुरेश राठौर नाम के व्यक्ति का है। आग इतनी बड़ी थी के पीते के साथ साथ लगा हुआ दो मंज़िला मकान भी इसकी चपेट में आ गया। आनन् फानन में दो दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पैर पहुंची लेकिन आग इतनी बाद चुकी थी के प्रशासन को भोपाल इछावर से दमकल मंगवाना पड़ा, रात 12 बजे
तक दमकल की गाड़ियां नहीं पहुंची थी आग पे काबू पाया जा सका था।
आस पास के निवासी आग की वजह से दहशत में हैं , बता दे के जहा पे ये पीठा स्तिथ है वह इलाका घनी भस्ती का है और पास ही एक स्कूल भी है, अगर आग पे काबू नहीं पाया जाता तो एक बड़ा हादसा होने की सम्भावना थी।
देर रात आग पे काबू पा लिया गया था और कोई जनहानि नहीं हुई थी कुछ लोगो का कहना था प्रशासन को ऐसी जगह पे ज्वलनशील वस्तुओं को स्टॉक करने की अनुमति नहीं देना चाहिए जहाँ पे घनी बस्ती हो या जीवन हानि होने के आसार हों।