Latest News Madhya Pradesh

सीहोर:87 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के बधाई पत्र वितरित कर प्रथम किश्त हितग्राहियों के खाते में जमा कराई

सीहोर।नसरुल्लागंज में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नगर परिषद अध्यक्ष ने नगर के 87 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के बधाई पत्र वितरित कर आवास की प्रथम किश्त की राशि सीधे हितग्राहियों के खाते में जमा कराई। परिषद ने अभी तक 935 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभांवित किया है। नगर परिषद अध्यक्ष अनिता राजेश लखेरा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निरंतर हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया जा रहा है। हमारा प्रयास यही है कि नगर में एक भी मकान कच्चा न रहे। जिन हितग्राहियों को वर्तमान तक लाभ प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य 2022 तक है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य से पूर्व नगर के समस्त पात्र हितग्राहियों को इस योजना का लाभ दिलाकर रहेंगे। नगर का कोई भी पात्र हितग्राही प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित नहीं रहेगा। नगर परिषद कार्यालय में बधाई-पत्र लेने उपस्थित हुए समस्त हितग्राहियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष का आभार माना। कार्यक्रम में सीहोर जिला स्काउट-गाईड कमिशनर राजेश लखेरा, राजेश पंवार उपाध्यक्ष नगर परिषद नसरूल्लागंज, पार्षद कैलाश धावरे, भगवान सिंह खैरनार, शमीम खान, नरेन्द्र महेश्वरी, मो. अशफाक मंसूरी, गुड्डू राठौर, राजेन्द्र सोनी एवं नगर परिषद के समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply