लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस का विशेष अभियान जारी
मप्र आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों की धरपकड़, अवैध हथियार और मादक पदार्थ व अवैध धन की जब्ती के लिए मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाया जा रहा प्रदेशव्यापी अभियान कारगर साबित हो रहा है। इस अभियान के तहत बड़वानी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बड़वानी जिले के अंतर्गत सेंधवा में पुलिस ने दबिश देकर 13 पिस्टल, 17 देशी बम( हथगोले) और 116 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं।
मुखबिर तंत्र से मिली सूचना के आधार पर 31 मार्च को बड़वानी जिले के अंतर्गत सेंधवा कस्बे में संजय पिता विष्णु प्रसाद यादव के घर छापामार कार्रवाई कर 10 पिस्टल (9 एमएम की 6 पिस्टल, 32 बोर की दो पिस्टल व 7.62 एमएम की दो पिस्टल), 17 हथगोले व 111 जिंदा कारतूस जब्त किए। आरोपी संजय के खिलाफ आर्म्स एक्ट एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण कायम किया गया है। इसी तरह 30 मार्च को दी गई दबिश के दौरान तीन पिस्टल जब्त की गईं। इस प्रकार कुल 13 पिस्टल, 116 जिंदा कारतूस व 17 हथगोले पुलिस ने जब्त किए है।
सेंधवा कस्बे में अवैध वसूली लोगो को डराने, धमकाने व मारपीट की घटनाओं को अंजाम देने के आरोपी संजय यादव तथा एक अन्य आरोपी गोपाल जोशी के खिलाफ पुलिस द्वारा एन.एस.ए की कार्रवाई शुरू की गई है। साथ ही असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है।