गठित होगी सीबीएसई स्कूलों के लिए जांच समितियां
भोपाल। सीबीएसई स्कूलों को कम्युनिटी सर्विस के रूप में ही संचालित होने दें, उन्हें व्यापारिक संस्थान न बनाएं और नियमानुसार एनसीआरटी द्वारा निर्धारित पाठ्य पुस्तकों से ही अध्ययन करवाएं। ये हिदायत सोमवार को संभागायुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने भोपाल संभाग के समस्त सीबीएसई स्कूलों को दी गई है।
ज्ञात हो कि सीबीएसई स्कूलों में निर्धारित दुकानों से पाठ्य पुस्तकें खरीदने और मनमानी फीस व चंदा लेने संबंधी बातों के समाचारों की सुर्खियों में आने तथा पालकों की शिकायतों के आधार पर संभागायुक्त ने संज्ञान लिया। जिसके बाद उन्होंने संयुक्त संचालक लोक शिक्षा को निर्देशित किया। जिसके बाद संयुक्त लोक शिक्षा ने सीबीएसई स्कूल संचालकों को आगाह किया कि वे सीबीएसई के लिए निर्धारित नियमों के दायरे में रहकर भी शैक्षणिक काम करें। हिदायत में कहा गया कि रिफरेन्स बुक के नाम पर अनेक किताबें, स्टेशनरी, यूनिफार्म, स्कूल बैग आदि सीधे तौर पर अथवा दुकान विशेष से विक्रय न कराएं।
15 अप्रैल तक गठित होंगी समितियां
उक्त निर्देशों का पालन कड़ाई से सुनिश्चित करने के लिए जिलास्तर पर विभिन्न समितियों का गठन कर एक से 15 अप्रैल तक विद्यालयों की सघन जांच की जाएगी। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर स्कूल की मान्यता निरस्त करने का प्रस्ताव सीबीएसई को भेजा जाएगा।