भोपाल। बैरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक की हत्या के आरोप में फरार तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी और उसके दो अन्य साथियों ने एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है। इसके दो साथियों को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
जानकारी के मुताबिक बैरसिया थाना पुलिस को विगत 24 मार्च को सुबह के समय लगभग साढ़े आठ बजे ग्राम नलखेड़ा और खजूरिया रामदास के बीच सड़क किनारे एक युवक की लाश मिली थी। युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी। उसकी जेब में मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान हुई थी। मृतक 27 वर्षीय विक्रम यादव ग्राम चमारी थाना देहात ब्यावरा जिला राजगढ़ का रहने वाला था। परिजनों से पूछताछ में यह बात सामने आई कि 23 मार्च को विक्रम अपने बड़े भाई हेमराज से एक हजार रुपये लेकर ईंटखेड़ी स्थित ससुराल जाने के लिए निकला था, लेकिन रास्ते में ही अज्ञात लोगों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने जांच के बाद दो आरोपियों हेमराज और कन्हैया यादव को गिरफतार कर लिया था। जबकि तीसरा आरोपी जगदीश फरार था, जो बाद में पुलिस के हाथ लगा।