भोपाल। एचआईवी पीड़ित मरीज की पहचान उजागर करने के एक मामले में संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने हमीदिया अस्पताल के आधा दर्जन डाक्टर, दो स्टाफ नर्स को शोकाज नोटिस जारी किया है। इस मामले में संभागायुक्त ने गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन को मामले की जांच कर दोषियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बताया गया कि उस समय ड्यूटी पर डा.संजीव गौर, प्रो. आशीष गोहिया, डा. राहुल वर्मा, डा.एस उइके, डा.एस शर्मा तथाा डा अनुराग तिवारी तथा दो स्टाफ नर्स थे। इन दोनों को संभागायुक्त के निर्देश के बाद हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक की ओर से नोटिस जारी किए गए हैं। जिन डॉक्टरों और नर्सोँ को इस मामले में नोटिस जारी किया गया है। उसमें सभी से तीन दिन में जवाब तलब किया गया है, सूत्रों की मानें तो इस संबंध में अब भी जांच चल रही है।
