अंकुश विश्वकर्मा
हरदा :नर्मदांचल हरित पर्यावरण सोशल ग्रुप की संयोजिका श्रीमती गीता पांडे ने समाजसेवी व सर्वब्राह्मण समाज उन्नति एवं कल्याण समिति के जिलाउपाध्यक्ष रोहित तिवारी एवं श्रीमती वंदना तिवारी की शादी की 14 वी वर्षगांठ पर गुरुवार को पौधा भेंट कर वर्षगांठ मनाई।श्रीमती पांडे ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए सभी को अपने जन्मदिन ,मांगलिक कार्यों एवं खुशी के अवसर पर पौधरोपण करना चाहिए।साथ ही उन्होंने जल ही जीवन है, जल है तो कल है का संदेश देते हुए पानी व्यर्थ न बहाते हुए बचाने की बात कही।इस दौरान रोहित तिवारी एवं श्रीमती वंदना तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए पौधा रोपकर सहेजने की बात कही ।इस अवसर पर आभा तिवारी, मीना ओझा, पूजा तिवारी ,ज्योति तिवारी, उमा शर्मा, अरुणा मिश्रा, मधु मिश्रा,ममता पाठक, निधि पस्टारिया, विनीता राजोरिया,अदिति गुरु,सुनील तिवारी,अरुण तिवारी, सुदीप मिश्रा,शांति कुमार जैसानी,सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।