अंकुश विश्वकर्मा
हरदा। इंडियन आर्मी से हमारे हरदा शहर के वीर सैनिक नितेश जी गुर्जर के हरदा वापस आने पर मिशन 100 करोड़ की ओर से उनके हाथों से एक पौधा लगवाया गया लगवाया गया और उनका पौधा लगाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रेखा विश्नोई ने कहा कि पौधा लगाना वह पौधा वेट करना इससे अच्छा उपहार कोई हो नहीं सकता और प्रकाश सोनी पुजा तिवारी अर्चना दुबै सुनिता अग्रवाल दीपांशु सोनी बरखा सोनी राजैश बिलीया व पूरी फूडवाल टीम विशेष रूप से उपस्थित थे।