Uncategorized

हरदोई में वोट डालने के लिए लाइन में लगे अधेड़ की मौत

हरदोई लोकसभा के मतदान केंद्र प्राथमिक स्कूल उमरा में बूथ संख्या 302 पर उमरा गांव का ही 50 वर्षीय ओमपाल सिंह वोट डालने के लिए लाइन में लगे थे। अचानक उन्हें चक्कर आया तो वहीं गिर पड़े। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। यह देख वहां पर हड़कंप मच गया। ओमपाल का घर मतदान केंद्र से करीब 50 मीटर दूर है। फोर्स ने उन्हें गिरते ही उठाया, लेकिन तब तक जान जा चुकी थी। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। शव उनके सुपुर्द कर दिया गया। परिवार में तीन बेटी व एक बेटा है। दो बेटियों की शादी हो चुकी है। गृहस्थी चलाने के लिए दो बीघा जमीन है। खेतीबाड़ी कर परिवार का पेट पालते थे। परिजनों का कहना है कि वह पूरी तरह स्वस्थ्य थे। अटैक पड़ने से मौत की आशंका जताई जा रही है। एसओ फूलचंद्र सरोज का कहना है कि मृतक को सांस लेने की बीमारी थी।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply