Latest News Madhya Pradesh

हवाओं में नमी कम होने से गर्मी तेज,पारा 40 के पार

भोपाल.मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों की हवाओं में नमी कम होने से गर्मी बढ़ गई है. गुरुवार की सुबह से तेज धूप परेशान करने वाली रही.

राज्य का मौसम दिन-प्रतिदिन तल्ख होता जा रहा है. गुरुवार को मौसम साफ है और तेज धूप निकली हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, हवाओं में नमी कम होने के कारण गर्मी बढ़ी है. तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है. पूर्वानुमान है कि, आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में लू का असर बढ़ सकता है. तापमान में बढ़ोत्तरी भी संभव है.

राज्य के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. गुरुवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 23.4, ग्वालियर का 19.8 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 20.4 सेल्सियस दर्ज किया गया.

वहीं, बुधवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 39.7 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 40.1 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply