Achievements International

हिन्दी को मिली अबुधाबी में तीसरी भाषा की मान्यता, अब अदालत में अरबी और इंग्लिश के बाद हिंदी भी इस्तेमाल की जा सकेगी !

यूनाइटेड अरब एमिरात (UAE) की राजधानी अबुधाबी ने अदालत की तीसरी भाषा के रूप में हिंदी को दी मान्यता !

ज्ञात हो की अबुधाबी की भारतीयों की जनसंख्या कुल संख्या का लगभग 27% है , भारतीय वहां लगभग हर व्यवसाय में अपनी भूमिका निभा रहे हैं , इसलिए हिंदी भाषी व्यक्तियों को अदालतों में काफी दिक्कते आती रही हैं इसलिए अबुधाबी न्यायिक विभाग (ए.डी.जे.डी) ने अरबी (पहली भाषा ) और अंग्रेजी (दूसरी भाषा )  के साथ-साथ हिंदी को शहर की अदालत में बोली जाने वाली तीसरी आधिकारिक भाषा के रूप में मान्यता दे दी है  , विभाग द्वारा दिए गए बयान का अनुवाद देखें तो  इस कदम का मकसद भारतियों को बिना भाषाई बाधा के मुकदमेबाजी की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए , एवं उनके अधिकार व कर्तव्य के बारे में सीखने में मदद करना है ! इस खबर को लोकसभा में भुनाने के लिए जहाँ भाजपा से विदेश मंत्री ने सुषमा स्वराज ने अबुधाबी को “thanks” कहा है वहीँ सूत्रों का कहना है की सुषमा जी यदी “धन्यवाद” शब्द से अबुधाबी को सम्बोधित करटी तो तीसरी आधिकारिक भाषा के रूप में हिंदी भाषा का उपयोग करने पर हर भारतीय को प्रसन्नता होती !

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply