Latest News Madhya Pradesh

होली में सड़कों पर मचाया हल्ला,तो पुलिस करेगी कार्यवाही

 

बालाघाट।आगामी होलिका पर्व व लोकसभा चुनाव को देखते हुए आज 18 मार्च को पुलिस थाना वारासिवनी में शांति समिति की बैठक हुई।नगर पालिका अध्यक्ष विवेक पटेल,थाना प्रभारी कमल निगवाल,उपनिरीक्षक मो.समीर खान की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुई।बैठक में नगर के गणमान्य नागरिक थाना क्षेत्र की नगर एवं ग्राम सुरक्षा समिति सदस्य शामिल हुए।इस दौरान बैठक में होली पर्व पर रात 10 बजे तक होलिका दहन किए जाने का निर्णय लिया गया।वही आगामी लोकसभा चुनाव हेतु आचार संहिता लागू होने के चलते व बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत डीजे साउंड का उपयोग रात 10 बजे तक ही किए जाने हेतु चर्चा की गई।बैठक में स्थानीय नागरिकों द्वारा होली के दिन सड़को पर तेज गति से बाइक दौड़ाकर हुड़दंग मचाने वाले युवकों पर अंकुश लगाने की मांग की गई।थाना प्रभारी कमल निगवाल द्वारा नगर में होलिका पर्व शांति पूर्वक मनाए जाने हेतु चर्चा कर बैठक में उपस्थित नगरवासियों से सुझाव भी लिए गए।थाना प्रभारी कमल निगवाल ने बताया कि होली पर्व पर शांति व्यवस्था कायम रखने व किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने हेतु पुलिस की अलग-अलग टीमें थाना क्षेत्र में गश्त करेंगी।वही नगर पालिका परिषद का अग्निशमन वाहन भी थाना परिसर में उपलब्ध रहेगा।बैठक में थाना क्षेत्र अंतर्गत नदी घाटों से लगे गर्रा सहित अन्य दुर्घटना संभावित स्थानों पर पुलिस ड्यूटी लगाए जाने को लेकर चर्चा की गई।बैठक में जिला कांग्रेस महामंत्री शैलेन्द्र तिवारी,वृहताकार सोसायटी अध्यक्ष रविन्द्र रूसिया,संतोष आड़े,सांसद प्रतिनिधि शैलेन्द्र सेठी,सराफा व्यवसायी रमेश यरपुड़े,दाऊद मंसूरी,पार्षद संदीप मिश्रा,तुलसी व्यास,मुकेश पाठक,अनीश बेग,विनोद मिश्रा,सोनू सोहाने,जगदीश नेमा,अमन पटेल,अमोल आचार्य,मनिकराम नगपुरे,मो.राजिक खान,तपेश तुमरामे सहित स्थानीय मीडियाकर्मी व पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply