राजगढ् : जिले में में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के विरूद्ध बडी कार्यवाही, आरोपियों को योजनाबद्ध तरीके से लिया हिरासत में, कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता
विदित हो कि लोकसभा चुनाव अतिनिकट हैं एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता भी प्रभावशील है अत: चुनावों के मद्देनजर पुलिस मुख्यानलय के निर्देशानुसार जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा जिले में हो रही अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को जड से मिटाने हेतु विशेष् निर्देश दिये गये हैं, निर्देशों के तहत समस्त पुलिस बल को सुनियोजित ढंग से उक्त अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों पर शिकंजा कसने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त अभियान के चलते समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारी जिला राजगढ् एवं थाना प्रभारियों को हर संभव प्रयास कर इस तरह के अपराधों में लिप्त व्यक्तियों पर सूक्ष्मता से नजर रखकर आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्ते परिप्रेक्ष्यि में थाना कोतवाली पुलिस को एक बहुत बडी सफलता हाथ लगी है मामला करोडों की स्मैंक की अवैध तस्क री का है जिस हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली श्री जे बी राय को करोडों की स्मैक की तस्करी का पता चला जिस पर थाना प्रभारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले से अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजगढ् श्री दण्डोतिया को अवगत कराया गया। पूरा मामला इस प्रकार है कि दिनांक 23/03/2019 को थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक जे,बी, राय को 100 डायल में पदस्थ आरक्षक नरेन्द्र सैनी द्वारा सूचना दी गई की राजस्थान राज्य परिवहन की बस क्र आरजे 17 पीए 0825 के कण्डेक्ट्र द्वारा बस में संदिग्ध अवस्था में रखा एक बैग उपलब्ध कराया गया है, सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक जे बी राय अपने बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां बैग की तलाशी लेने पर आश्च र्यजनक रूप से बैग् में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) पाई गई, थाना प्रभारी द्वारा तुरंत मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देकर निर्देश प्राप्त कर प्राप्ते मादक पदार्थ (स्मैक) का मूल्यांकन किया गया जिस पर उक्ता बैग के अंदर सुतली से बंधी हुए पन्नी में करीब 938 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) मिली, जिसे मौके पर विधिवत जप्त की जाकर राजस्थाेन बस के कण्डक्टर एवं ड्रायवर से पूछताछ के आधार पर अज्ञात आरोपियों के स्कैच तेयार कराये गये एवं अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली राजगढ् में अपराध क्र 163/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट् के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
सूचना के आधार पर आगामी जांच करने पर पुलिस अधीक्षक राजगढ् श्री प्रदीप शर्मा ने तुरंत मामले की गंभीरता को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रकरण के आरोपियों की पतारसी हेतु एक सुनियोजित योजना तैयार की गई, योजना के तहत तत्का्ल एक टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश हेतु टीम को खिलिचीपुर एवं इकलेरा झालावाड् तरफ रवाना किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय स्वयं लगातार टीम की हर गतिविधि की मॉनिटरिंग कर रहे थे, एवं समय समय पर टीम को उचित निर्देश दे रहे थे, योजना के अनुरूप टीम द्वारा कोटा पहुंचकर उक्त राजस्थान बस में सुनियोजित ढंग से उसी तरह के बैग् में आटे को पॉलिथिन में भरकर पूर्व मिले अनुसार ही यथास्थान रख दिया गया एवं पुलिस द्वारा सादा कपडों में रैकी करने की मंशा से बस में अलग-अलग स्थानों पर बैठकर अज्ञात आरोपी की ताक में बस में आने जाने वालों पर नजर रखे हुई थी। जैसे ही बस राजस्थान की सीमा से सटे घाटोली गांव के पास पहुंची तभी एक व्यक्ति बस में सवार होकर सीधे ही बैग के पास जा पहुंचा और बैग को उठाकर ले जाने लगा तभी सादी वर्दी में बैठे पुलिस बल द्वारा कण्डक्टर से व्यक्ति की पहचान पाकर तुरन्त ही उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड लिया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम कमल लोधी पिता गोपीलाल लोधी उम्र 19 साल निवासी ग्राम पाटलीपुरा जिला झालावाड राजस्थान का होना बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जेी से पुन: 50 ग्राम स्मै क पुलिस द्वारा बरामद की गई। आरोपी से सघनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने बैग को बस से उठाकर माल वापस देने हेतु किसी अन्य व्यक्ति को देना बताने पर, मौके पर ही आरोपी कमल से उक्त व्यक्ति को बस से बैग मिलने की सूचना पहुंचाई गई, जिस पर एक अन्य व्यक्ति कमल से बैग लेने मौके पर आया पुलिस द्वारा तत्परता से अन्य व्यंक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम बालू सौंधिया पिता भंवर सिंह सौंधिया उम्र 24 साल निवासी ग्राम बालदा थाना पिडावा जिला झालावाड का होना बताया आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी बालू सौंधिया के कब्जे से पुन: 100 ग्राम स्मै क जप्त की गई। इस प्रकार से योजनाबद्ध तरीके से सतर्कता पूर्वक जिला पुलिस राजगढ् थाना कोतवाली की टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली एक अंतराज्यी य गैंग का पर्दाफाश कर आरोपियों से 01 करोड 25 लाख रूपये की 01 किलो 88 ग्राम स्मैेक जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। इसमें दोनों आरोपियों की पुलिस रिमांड प्राप्तो की जाकर स्त्रोत एवं जहां मादक पदार्थों को पहुंचाया जाना था इस संबंध में पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। प्रकरण में कई तस्करों के नामों का खुलासा होने की संभावना है।
इस प्रकार एक अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करने में थाना कोतवाली थाना प्रभारी जे बी राय एवं उनकी टीम में उनि आदित्य सोनी, सउनि अरूण जाट, प्रआर 565 अशोक, आर 218 नरेन्द्र सैनी, आर 539 शादाब खान, आर 737 मनोज गुर्जर, आर 768 हरिओम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।