ग्वालियर से लाकर भोपाल में करनी थी डिलेवरी
भोपाल। जिले के गुनगा थाना इलाके से पुलिस और खाद्य विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से पनीर और मावा बरामद किया। खाद्य विभाग को अंदेशा है कि पनीर और मावा मिलावटी है, लेकिन यह बात जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नकली होने के संदेह में पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए बुधवार सुबह थाना गुनगा इलाके में एक ट्रक को रोककर पूछताछ की। जिसके बाद उन्हें संदेह हुआ कि इस ट्रक में रखा पनीर और मावा मिलावटी है। ट्रक में तकरीबन साढ़े 12 क्विंटल पनीर रखा हुआ था, जबकि साढ़े 3 क्विंटल मावा भी पुलिस ने यहां से बरामद किया है। ट्रक क्रमांक एमपी 07 जीए 6449 से बरामद पनीर और मावा का सेम्पल खाद्य विभाग की टीम ने लिया है। खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस सेम्पल की लेबो्ररेटरी में जांच होगी जिसके बाद ही कहा जा सकता है। यदि नकली हुआ तो आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि पनीर और मावा लेकर यह ट्रक ग्वालियर से चला था, उसे राजधानी में किन व्यापारियों को डिलेवरी किया जाना था, इसकी खाद्य विभाग और पुलिस पड़ताल कर रही है। तकरीबन 16 क्विंटल के इस नकली माल की कीमत तकरीबन पांच रुपये होने का अनुमान लगाया गया है।
हरियाणा डेयरी सहित चार डेयरियों पर करनी थी डिलेवरी
हिरासत में लिए गए ट्रक चालक ग्राम रेहट मुना चराई ग्वालियर निवासी नरेश सिंह पिता देवी सिंह (25) को हिरासत में लिया है। यह माल महेश शर्मा मोर बाजार ग्वालियर और लोचन सिंह ग्वालियर द्वारा भोपाल स्थित सात नम्बर मार्केट स्थित हरियाणा डेयरी, 11 नम्बर मार्केट स्थित गुरुकृपा डेयरी, देवांशु डेयरी और इतवारा रोड स्थित अशोक डेयरी इतवारा रोड के लिए भेजा गया था। सूत्रों ने बताया कि आनंद उर्फ बंटी नाम के एजेंट की सहायता से ये माल बेचा जा रहा था। इसके पहले भी खाद्य विभाग द्वारा आनंद पर दो लाख रुपये का जुर्माना किया जा चुका है।
ग्वालियर से आता है मावा
मालूम हो कि हर साल ग्वालियर से थोक मिलावटी मावा आता है। इस साल भी फिर से मिलावटी मावे की खेप आना शुरू हो गई है। खाद्य विभाग की कार्रवाई के बाद भी मावा आने का काम थम नहीं रहा है।