Bhopal Breaking news Uncategorized

भोपाल के कॉरिडोर में एक तेज़ रफ्तार कार असंतुलित होकर बेरियर से टकराकर पलट गई

अभी हाल ही में भोपाल के कॉरिडोर में एक तेज़ रफ्तार कार असंतुलित होकर बेरियर से टकराकर पलट गई!

ज्ञात हो की कॉरिडोर में आम कार को लेकर जाने की अनुमति नहीं है , परन्तु कुछ कार चालक नियमों को ताक पर रख कर खास कर सुबह के समय कॉरिडोर से तेज़ रफ़्तार में अपनी दो पहिया या चार पहिया वाहन लेकर निकल जाते हैं ! ऐसे में क्योंकि पैदल राहगीर सुबह सुबह य तो अपनी दैनिक दिन चर्या के लिए या सुबह टहलने के लिए कॉरिडोर का उपयोग क्र रहे होते हैं , कभी कभी स्तिथि भयावह रूप ले लेती है जब आकस्मिक रूप से कोई तेज़ रफ़्तार कार के सामने आ जाता है , तब अक्सर घबराहट में कार ड्राइवर अपने स्टीयरिंग को किसी भी दिशा में घुमा देता है और कोई अनहोनी हो जाती है ! ऐसा ही कुछ देखने को मिला आज जब एक पैदक राहगीर एक डीएम से कार के सामने आ गया , कार चालक ने उसको बचने के लिए कार को कॉरिडोर की दिवार की तरफ मोड़ दिया और यह हादसा हो गया !

वीडियो :- ज़मीर आलम
ज़मीर आलम की रिपोर्ट

https://youtu.be/_tMlusd9Ytg

https://youtu.be/2EhCH4yt4HQ

 

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply