Last Updated: May 28, 2025, 05:04 PM IST
आसमान से ‘ट्रैफिक’ पर ‘नजर’! इंदौर में ‘ड्रोन’ से बने 25 से अधिक चालान, ‘जाम’ की समस्या से भी मिलेगी निजात
इंदौर यातायात पुलिस ने अब नियम तोड़ने वालों पर आसमान से भी नजर रखना शुरू कर दिया है। मंगलवार को पहली बार ड्रोन की मदद से 25 से अधिक चालान बनाए गए। इस पहल का उद्देश्य न केवल ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसना है, बल्कि जाम की स्थिति को भी बेहतर ढंग से समझना और सुलझाना है।
हाइलाइट्स
- इंदौर यातायात पुलिस ने पहली बार ड्रोन का इस्तेमाल कर 25 से अधिक चालान बनाए।
- ड्रोन से तीन सवारी और मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई।
- यह प्रयोग सफल होने पर पूरी तरह लागू किया जाएगा।
- ड्रोन से जाम की वजह और लोकेशन का आसानी से पता चल सकेगा।
- फिलहाल यह सुविधा यातायात जोन-2 में शुरू की गई है।
**इंदौर:** यातायात पुलिस ने पहली बार मंगलवार को ड्रोन की मदद से 25 से अधिक चालान बनाए। अफसरों के अनुसार फिलहाल प्रयोग किया जा रहा है। सफलता मिलने पर लागू किया जाएगा। यातायात जोन-2 के सहायक पुलिस आयुक्त **मनोज कुमार खत्री** ने बताया कि कई बार दोपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठी होती है, लेकिन चौराहा आते ही एक सवारी उतर कर दूसरी ओर चली जाती है। ऐसे में कार्रवाई नहीं कर पाते हैं। इसी तरह कई लोग मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाते हैं।
—
रेडिसन चौराहे पर हुआ प्रयोग:
इसीलिए मंगलवार दोपहर **रेडिसन चौराहे पर ड्रोन का प्रयोग** किया गया। ड्रोन के माध्यम से हमने चौराहे पर आने वाले तीन सवारी वाहन को पकड़ा और कार्रवाई की। इसी तरह मोबाइल पर बात करने वाले वाहन चालकों को भी पकड़ा। इस तरह 25 से अधिक वाहनों के चालान बनाए गए।
—
जाम की स्थिति में होगा बड़ा फायदा:
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) खत्री ने बताया कि ड्रोन का सबसे ज्यादा फायदा वहां होगा, जहां जाम लग जाता है। कई बार जाम की लोकेशन पर पहुंचने में काफी समय लग जाता है, लेकिन **ड्रोन व्यू** से आसानी से उस जगह का पता लग जाएगा, जहां से जाम लगने की शुरुआत हुई। यह तकनीक शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
Location: इंदौर, मध्य प्रदेश