Madhya Pradesh

28 फरवरी को बलाघाट में होगा खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल का भव्य स्वागत

बालाघाट।सर्व मुस्लिम समाज वारासिवनी द्वारा आगामी 28 फरवरी को ईदगाह के पास स्थित मुस्लिम सामुदायिक भवन मेंसुबह 11 बजे भव्य स्वागत किया जायेगा।यह स्वागत समारोह नगर की जामा मस्जिद,मस्जिद एगरीब नवाज और गुलशन आला हजरत के सदस्यों की पहल पर अमन ट्रस्ट के बैनर तले किया जायेगा।गौरतलब है कि अमन ट्रस्ट के संस्थापक सदस्यों तीनो ही जमात के मेंबरों की अगुवाई में मुसलमानो को एक प्लेटफार्म पर लाकर सामाजिक तौर पर आ रही उनकी समस्याओं के समाधान के लिये एक बैठक स्थानीय विश्राम गृह में की गई।जिसमें जामा मस्जिद इंतेजामिया कमेटी के सदर बशीर भाई,जावेद अली अब्दुल रब कुरैशी,सोहेल अंसारी,शेख तनवीर,नौशाद अली,मस्जिद ए गरीब नवाज़से अध्यक्ष मोहम्मद समी कुरैशी,
इकबाल कुरैशी अधिवक्ता ज़ाकिर हुसैन,समीर खैरो और मदरसा ए गुलशन ए आला हजरत के मेंबरों सहित मुस्लिम जमात के पूर्व
सदर इसराफिल भाई,पूर्व सदर अनीस बेग,सेक्रेटरी जमीरूल हसन,अशफाक खान,जाहिद हुसैन,अंजुम अली,राजिक भाई गल्ले वाले,मासूम अली नेशिरकत की।इस बैठक में प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल के कौमी इस्तकबाल के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई और उसे अंतिम रूप दिया गया।इस कार्यक्रम में वारासिवनी मुस्लिम समाज के साथ ही लालबर्रा कटंगी,बालाघाट,डोंगरमाली,खैरलांजी,नेवरगांव, मेंडकी,कायदी सहित अन्य ग्रामों के सभीमुस्लिम भाईयों से अपील की गई है कि वह खनिज मंत्री प्रदीप गुड्डा जायसवाल के स्वागत समारोह में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply